सूरजपुर

उत्तर पुस्तिका के लिए कालेजो में ड्राप बाक्स लगे – सुनील अग्रवाल , जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने लिखा विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र

विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर। महाविद्यालय की चल रही परीक्षाओ में स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं को कालेज भेजने में विशेषकर ग्रामीण छात्रो को आ रही परेशानीयो के मददेनजर जिले के अग्रणी कालेज प.रेवती रमण मिश्र स्नात्तकोतर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने महाविद्यालयो में ड्राप बाक्स लगाये जाने की मांग सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन से की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एस.एस.अग्रवाल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर आग्रह करते हुए कहा कि पिछले 22 सितम्बर से महाविद्यालीन परीक्षाये नियमित व स्वाधयायी प्रारंभ है। जो आगामी 28 अक्टूबर तक चलेगी। सिर्फ सूरजपुर कालेज में ही 2000 से उपर विद्यार्थी स्नातक व स्नात्तकोतर की परीक्षाये दे रहे है। परीक्षाओ के उपरांत छात्र-छात्राओं को अपनी उत्तर पुस्तिका को पहले विशषयवार अलग-अलग लिफाफे में और फिर सभी लिफाफे को एक बड़े लिफाफे में पैक कर डाक के माध्यम से महाविद्यालय में जमा कराया जा रहा है। जो कि अव्यवहारिक व परेषानी पूर्ण प्रक्रिया है। उत्तर पुस्तिकाओ का ज्यादा वजन होने से डाक विभाग व निजी कोरियर सर्विस में छात्रो को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक स्थिति से भी दो-चार होना पड़ रहा है तथा उत्तर पुस्तिका को कालेज में भेजने के लिए कोरियर या स्पीड पोस्ट करने के लिए जिला मुख्यालय या ब्लाॅक मुख्यालय आना पड़ रहा है। ऐसे में नियमित व स्वाधयायी छात्रो को महाविद्यालय में ड्राप बाक्स बना कर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने की सुविधा प्रदान कर दिक्कत्तो से निजात दिलाया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने इस आषय को लेकर सरगुजा विष्वविद्यालय की कुलपति महोदया व प्रेमनगर विधायक तथा केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह से फोन पर बातचीत कर छात्रो की व्यवहारिक समस्या से अवगत कराया है। वही दूसरी और अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.अग्रवाल ने विष्वविद्यालय से चर्चा कर सार्थक पहल करने का आष्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button