जशपुर हाईवे पर युवक का शव मिलने से सनसनी
दानिश खान , हिंंद शिखर समाचार
जशपुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार सुबह गिरांक मोड़ के पास हाईवे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। सुबह तक युवक की पहचान नहीं की गई थी बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने युवक को यहां घायल स्थिति में देखा और युवक के शरीर से ब्लडिंग भी देखी गई। हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस बल के जवानों ने रात में ही घटना को संज्ञान में ले लिया था लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी थी और या साफ नहीं हो सका है कि युवक की मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई है या किसी अन्य कारण से मामला अत्यंत संदिग्ध नजर आ रहा है क्योंकि शरीर में दुर्घटना जैसे चोट कारीत नहीं पाये गए हैं। और मामले में शिनाख्त एवं पीएम की प्रतिक्रिया की जा रही है,जसके बाद घटना का खुलासा हो सकता है।