अम्बिकापुर
फिट इंडिया मूवमेंट लक्ष्य व फिट समाज को साकार कर रहे हैं:युवा स्वयंसेवक

अंबिकापुर / युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में आज के इस वैश्विक महामारी को देखते हुए देश में लोगों को स्वास्थ्य (फिट रहने) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान (फिट इंडिया यूथ क्लब व फीट इंडिया फ्रीडम रन 2020) में शामिल होकर शासकीय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में युवा स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्वयंसेवक कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं 2 गज की दूरी रखकर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस अभियान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुनील कुमार अग्रवाल ने रा.से.यो स्वयंसेवकों के माध्यम से एक नई जोश एवं उत्साह के साथ इस अभियान का सफल मार्गदर्शन किया। साथ ही साथ उन्होंने “फिट” शब्द के संबंध में अपने विचार रखते हुए कहा कि फिट एक छोटी शब्द हो सकती है लेकिन इसका आशय व विस्तार बहुत बड़ा है। स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है जो एक स्वस्थ समाज एवं पर्यावरण का निर्माण करता है। प्रो.अग्रवाल इस वैश्विक महामारी में स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए इस अभियान के माध्यम से जन जागरण व जागरूकता लाने की पूरी कोशिश की और आग्रह भी किया कि इस समय में भले ही क्यों ना हम घर में रहे लेकिन हमें अपने जीवन की दैनिक दिनचर्या में योग, व्यायाम, खेलकूद को शामिल करते हुए निरंतर आगे बढ़ना होगा ।