जशपुर
ब्रेकिंग जशपुर : सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला, क्षेत्र में दहशत
जशपुर /फरसाबहार: खबर जशपुर जिले के फरसाबहार से आ रही है।फरसाबहार थानांतर्गत खुटगाँव के पास एक 20-22 वर्षीय युवक का शव मिला है।जानकारी के मूताबिक खुटगाव के बरहाबद नाले से लगे सड़क के किनारे युवक के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पूरे गाँव मे सनसनी फैल गयी ।युवक की पहचान अभी तक नही हो सकी है ।ग्रामीणों ने फरसाबहार थाने को इसकी सूचना दे दी है ।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम फरसाबहार मौके पर पहुँच गयी है।पूलिस फिलहाल शव की शिनाख्ती में जुटी हुई है।ग्रामीण हत्या का संदेह जता रहे हैं ।