कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक चोरी.. थाना प्रभारी की सूझबूझ से कुछ ही देर में आरोपी बाइक सहित पकड़ाया

जशपुर/कांसाबेल: जशपुर के कांसाबेल सामुदायिक अस्पताल परिसर से एक यादव दम्पत्ति की बाइक पलक झपकते ही चोरी हो गयी । अस्पताल 108 में Emt की पोस्ट में काम करने वाली ईश्वरी यादव को उनके पति रविंद्र यादव (कछार )से मोटरसाइकिल में लेने आए थे।उन्होंने अपनी बाइक परिसर में खड़ा किया और अपनी पत्नी को बुलाने अंदर चले गए जब तक वे दोनो वापस लौटते तब तक बाईक स्टार्ट करके कोई वहां से गायब हो गया । मात्र 5 मिनट के अंतराल में ही उन्होंने मोटरसाइकिल की आवाज सुनी बाहर निकल कर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल परिसर में नहीं थी वह हड़बड़ा गए एवं तुरंत सामने हरि ओम स्वीट्स वाले दुकान में गए और वहां के मालिक से रिक्वेस्ट कर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने बोला ,होटल संचालक बैजू गोयल ने सबसे पहले इसकी सूचना कसाबेल थाना प्रभारी संतलाल आयाम को दी ।सूचना पाते ही थानेदार आयाम मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया।सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर कांसाबेल चौक की ओर भागे है थानेदार ने तुरंत अपनी टीम के साथ आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी एवं बगीचा रोड में निकल पड़े उन्होंने फिर फोन में पूछा कि गाड़ी में तेल कितना था तो वाहन मालिक द्वारा यह बताने पर कि गाड़ी में तेल काफी कम है तो वह बटईकेला पेट्रोल पंप के पास पूछताछ कर ही रहे थे तभी मोटरसाइकिल चोर तेल डलवाने की नियत से बटइकेला पेट्रोल पंप के पास आया गाड़ी के कलर से एवं आरोपियों के हाव भाव से उन्होंने आरोपी को पहचाना पर आरोपी भागना चाहता था तो पुलिस की टीम ने घेरा बंदी कर के आरोपियों को पकड़ लिया।
सख्ती से पूछा तो आरोपियों को कबूलते देर नही लगी और उन्होंने मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर से उठाने की बात कबूल कर ली। आरोपी का नाम हरिराम यादव पान बाहर एवं उसके साथी का नाम लुकेस्वर पैकरा बताया जा रहा है।