आरटीओ के वसूली का सबसे बड़ा अड्डा फिर से आबाद…चेकिंग के नाम पर ट्रकों से की जा रही है जबरन वसूली
चन्द्रिका कुशवाहा।- आरटीओ के लिए वसूली का सबसे बड़ा अड्डा फिर से आबाद होने लगा है,बात अम्बिकापुर बनारस मार्ग में प्रतापपुर में सेमराखुर्द की है जहां भाजपा सरकार के समय अस्थाई बेरियर हुआ करता था।अब फिर से आरटीओ की गाड़ी यहां उसी भवन के पास खड़ी हो रही है और चेकिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली की जा रही है।वर्तमान सरकार ने आरटीओ के बेरियर लगाने अनुमति दी है लेकिन उसमें सेमराखुर्द शामिल नहीं है,शासन के आदेश के विपरीत आरटीओ मनमानी पर उतर आया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान आरटीओ के उड़नदस्ता द्वारा प्रदेश में जगह जगह अस्थाई बेरियर लगाए गए थे जिनमें सेमराखुर्द भी शामिल था।यहां एक भवन के पास इनका अस्थाई बेरियर था,आरटीओ के कर्मचारियों के साथ बाहरी लोग भी वसूली के लिए चौबीस घण्टे तैनात रहते थे और इसी भवन में रहते थे।चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले तत्कालीन परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने सभी बेरियरों को बन्द करने आदेश जारी कर दिया था,हालांकि उसके बाद और सरकार बदलने के बाद भी आरटीओ के लोग सड़कों में चेकिंग के नाम पर वसूली करते दिखते रहते थे।लेकिन अब फिर से सेमराखुर्द में आरटीओ का अस्थाई बेरियर आबाद होने लगा है और कई कई घण्टे अपनी गाड़ी खड़ी कर आरटीओ का उड़नदस्ता चेकिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली कर रहा है।दरअसल वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कुछ जगहों पर फिर से आरटीओ के चेकिंग बेरियर लगाने का आदेश जारी किया था,इनमें कुछ स्थल चयनित हैं जहां ही बेरियर लगना है लेकिन यह सरकारी आदेश आरटीओ कर लिए चांदी लेकर आ गया है।प्रतापपुर का सेमराखुर्द इनके लिए वसूली का एक बड़ा सेंटर था जो पहले बन्द हो गया था लेकिन आरटीओ इसे फिर से आबाद करने में लग गया है,उन्होंने यहां के उसी घर को चुन लिया है जहां पहले अस्थाई बेरियर लगता था।हालांकि अभी कर्मचारी यहां रह नहीं रहे हैं और चौबीस घण्टे का बेरियर भी नहीं है लेकिन वे कई कई घण्टे यहां रहकर वसूली कर रहे हैं।आरटीओ के कर्मचारी पहले की तरह ही ट्रकों को रुकवा चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं जो ट्रक ड्राइवरों के साथ मालिकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।माना जा रहा है कि अभी आरटीओ कुछ घण्टे यहां रहकर वसूली कर रहा है लेकिन यह बन्द नही हुआ तो कुछ दिनों में पहले की तरह है चौबीस घण्टे का अस्थाई बेरियर शुरू हो जाएगा और फिर से वसूली का बड़ा केंद्र बन जायेगा।
सड़क में कहीं भी वसूली करते दिखती है आरटीओ की गाड़ी..
सेमराखुर्द में तो आरटीओ ने अस्थाई बेरियर की ओर कदम बढ़ा लिए हैं,इनकी गाड़ी कहीं भी सड़क में वसूली करते दिखती है।मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर बनारस मार्ग इनके लिए वसूली का नियमित केंद्र है,प्रतापपुर क्षेत्र में सोनगरा से लेकर रेवटी तक कभी भी इन्हें ट्रक रोक वसूली करते देखा जा सकता है।और यह अभी ही नहीं,पाबंदी लगने के बाद भी होता था,मामले को लेकर खबरें भी सामने आती थीं लेकिन आरटीओ की यह वसूली कभी बन्द नही हुई।