लटोरी कलस्टर में पीआरपी द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का आरोप.. स्वंय समहायत समूह की महिलाओं ने सूरजपुर कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार..
प्रतापपुर। रामस्नेही गुप्ता जो लटोरी कलस्टर में पीआरपी के रूप में कार्यरत है इसने कई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों रुपये का ठगी किया गया है। स्वंय समहायत समूह की महिलाओं ने सूरजपुर कलेक्टर को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं सहायता समूह की सदस्य अनुराधा जो ग्राम पंचायत कल्याणपुर की रहने वाली है इसे बैंक मित्र में नौकरी लगवाने के नाम पर 30000 घूस रामस्नेही के द्वारा लिया गया है। जब रामस्नेही गुप्ता ने नौकरी नहीं लगा पाया तो अनुराधा के द्वारा पैसा वापस मांगने पर रामस्नेही गुप्ता ने यह आश्वासन दिया की काम दिलवा लूंगा अगर काम नहीं दिलवा पाया तो पैसा वापस कर दूंगा। रामस्नेही को पैसा दिए लगभग 2 वर्ष हो गए हैं किंतु राम स्नेही अब तक नौकरी नहीं लगवा पाया है और न ही पैसा वापस दिया है। उक्त घटनाक्रम में एक और स्वयं सहायता समूह की महिला जिसका नाम बृजमनिया है यह एक महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है इनसे भी रामस्नेही गुप्ता ने 15,000 रुपये 2 वर्ष पूर्व उधार लिया था किंतु यह राशि भी अब तक वापस नहीं की गई है। रामस्नेही गुप्ता से पैसा वापस मांगने पर वह टाल मटोल कर बहाना बना देता है और बोलता है आजकल में वापस कर दूंगा । उक्त मामले के संबंध में सूरजपुर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत स्वंय सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किया गया है। इस मामले में रामस्नेही गुप्ता का कहना है कि वह स्व सहायता समूह गंगापुर से 30000 रुपये बैंक का उधार पटाने के लिए लिया था वह राशि उसके पास है साथ ही दूसरी महिला से भी बैंक का उधार पटाने के लिए ₹18000 लिया गया था जिसे उसने जमा कर दिया है अनुराधा से 30000 रुपये लिया है जिसे आज तक वापस नहीं किया है । मुधियारो बाई के द्वारा लगाया गया आरोप है कि मेरे से 2500 रुपए लेकर जमा नहीं किया है उपरोक्त राशि को बैंक उधार में मेरे द्वारा जमा कर दिया गया है। उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी सूरजपुर कलेक्टर के समकक्ष सूचित किया जा चुका है । फिलहाल इस मामले में महिलाओं द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया है और उक्त मामले में कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग की है।