क्रमोन्नति-पदोन्नति की मांग, मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई ने सौंपा ज्ञापन

जशपुरनगर:- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अगस्त क्रांति अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रांतीय पदाधिकारी जयेश सौरभ टोपनो के मार्गदर्शन में व ब्लॉक अध्यक्ष डमरूधर स्वकर्णकार के नेतृत्व में माँगों का ज्ञापन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जशपुर में दिया गया।
प्रांतीय प्रचार सचिव श्री टोपनो ने बताया कि टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दो मांग पत्र जिसमें कुल सेवा के आधार पर वेटेज प्रदान करते हुए जुलाई 2020 से संविलियन करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति और विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स राशि भुगतान करने की माँगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जयेश टोपनो, डमरूधर स्वर्णकार, अजय चौबे, गीता झा, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित थे।