अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च शिखर पहुंचाने प्रेमनगर में अशासकीय विद्यालयों की समिति गठित

सुरजपुर। विकासखंड प्रेमनगर के अंतर्गत आने वाले समस्त अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च शिखर पहुंचाने एवं कोरोना समय की परेशानियों को देखते हुए शिक्षकीय व्यवस्था को सुदृढ करने स्थानीय अनुग्रह विद्या निकेतन विद्यालय प्रेमनगर में बैठक रखकर समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्न सदस्यों को सर्व-सहमति से मनोनीत किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार दास, उपाध्यक्ष अशोक साहू ,सचिव जिंद लाल सिंह, सह-सचिव सुनील द्विवेदी,कोषाध्यक्ष सुखराम कुजूर, सह-कोषाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार एकका,सलाहकार ओंकार साहू, सह-सलाहकार बालकुमार राजवाड़े, मीडिया प्रमुख प्रेम सागर सिंह, गायत्री गुप्ता, लखपति कुजूर मनोनीत किए गए। जिसमें मुख्य रुप से जिले में गठित अशासकीय विद्यालय शिक्षण संचालक कल्याण संघ सूरजपुर के अध्यक्ष शिव मोहन यादव,सचिव-शेष नारायण क्षत्री,कोषाध्यक्ष-सिपाही प्रसाद आदि उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हम अपने ब्लॉक के समस्त अशासकीय विद्यालयों में इक्कीसवीं सदी की शिक्षा प्रदान करने, छात्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने और स्वयं से पढ़ने प्रेरित करेंगे इस शिक्षा को सुचारू रूप से संचालन करने समिति में माध्यम से पूरी कोशिश करेंगे। जिला अध्यक्ष शिव मोहन यादव ने विकास खंड स्तर पर मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य निर्वाहन करने को कहा गया। समिति गठन के दौरान ब्लॉक के समस्त अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।