जशपुर

संसदीय सचिव यू डी मिंज के निर्देश पर जनहानि एवं क्षतिग्रस्त मकान को देखने पहुंचे कांग्रेस जनप्रतिनिधि….भारी बारिश में मकान गिरने से दबकर हुई थी 8 वर्षीय बच्ची की मौत

फरसाबहार – कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत डुमरिया में हुए जनहानि एवं झतिग्रस्त हो चुके मकान को देखने निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार,मोहम्मद सेराज खान ब्लाक उपाध्यक्ष,अमर सोनी विधानसभा उपाध्यक्ष कुनकुरी विधानसभा,मोहम्मद इकबाल ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कमेटी,गोपी राम यादव सदस्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर ढांढस दिये

वहाँ घटनास्थल पर पहुंच कर पता करने पर ज्ञात हुआ कि आज सुबह सुखवासु पारा निवासी हरिराम पिता जोधन राम उम्र 27 वर्ष जाति खड़िया का दो दिनों से जारी अनवरत बारिश से आज गुरुवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच कच्चा घर ढह गया है। परिवार में हरिराम की माँ, पत्नी दो बच्चे सहित 5 सदस्य है। हरिराम बाहर कमाने गया है और इधर उसके परिवार पर आफत आ गई। कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार ढहने से 8 वर्षीय पुत्र तिलक राम की मौत हो गई एवं हरिराम की पत्नी को गंभीर चोटें आने से गंभीर हालत में फरसाबहार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घर के ढहने से पड़ोसी की 9 वर्षीय बच्ची खुली बाई पिता धरमू राम का हाथ टूट गया है।

तहसीलदार लक्ष्मण राठिया जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि 10000 दस हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है तथा शासन के तरफ से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अनुरूप जांच कर जनहानि और मकान क्षति प्रकरण बनाकर मुआवजा बना दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button