अम्बिकापुर

कोरोना से मृत बुजुर्ग का शव लेने से परिजनों ने किया इनकार…लावारिश मानकर जिला प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार… कोरोना से मृत अम्बिकापुर सीएमएचओ कार्यालय मे पदस्थ लिपिक के पिता थे मृतक

अम्बिकापुर- कोरोना काल में लॉक डाउनलोड के दौरान जहां देशभर में लोग अनजान जरूरतमंदों की ओर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं वही सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर मे एक ऐसा असंवेदनशील मामला सामने आया जब कोरोना पीड़ित 98 वर्षीय वृद्ध के मौत के बाद उनके अपने परिजनों ने शव लेने से ही इंकार कर दिया हद तो तब हो गई जब मृत बुजुर्ग के परिजन संक्रमण के डर से अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए , मजबूरन जिला प्रशासन को मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करनी पड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 अस्पताल में बुधवार की दोपहर शहर के दर्रीपारा निवासी 98 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी परिवार वालों को दी गई। लेकिन परिवार वालों ने शव लेने से इंकार कर दिया अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजन को काफी समझाया गया कि पूरे सुरक्षित तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए दिया जाएगा। इसके बावजूद परिवार वालों ने शव लेने से इंकार कर दिया।
इतना ही नहीं परिजनो ने वृद्ध के अंतिम संस्कार में भी शामिल होना भी जरूरी नहीं समझा। अंत में अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध का अंतिम संस्कार कराया गया।

बेटे की भी हो चुकी है मौत

वृद्ध के बेटे जोकि अम्बिकापुर के सीएचएमओ में कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ थे की मौत भी कोरोना के इलाज के दौरान बिलासपुर में 13 अगस्त को हो गई थी। मौत के बाद हुई जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद वृद्ध पिता भी पॉजिटिव पाए गए थे और 17 अगस्त को इलाज के लिए कोविड-१९ अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां बुधवार को उनकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button