मुख्यमंत्री के पिता ने 3 मंत्रियों पर सरकार गिराने का लगाया संगीन आरोप.. देखें वीडियो.. सरगुजा जिले के लखनपुर प्रवास पर थे नंद कुमार बघेल
लखनपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव, आपदा एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के ऊपर गंभीर एवं संगीन आरोप लगाते हुए षडयंत्र पूर्वक मोहन भागवत से मिलीभगत कर छत्तीसगढ़ सरकार गिराने की साजिश की गई वही रेत एवं कोयला माफियाओं होना भी बताया गया। अंत में कहा की मैं कांग्रेसी नहीं लेकिन कांग्रेसी का बाप हूं।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल बिहार एवं झारखंड दौरा में निकले वही लखनपुर के स्थानीय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश अग्रवाल के यहां सौजन्य मुलाकात किया गया एवं उनके स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नही होने उनके निवास स्थान पर रुक कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई वही कैलाश चंद्र अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसके उपरांत प्रेस वार्ता किया गया जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ शासन के तीन कद्दावर मंत्री टीएस सिंह देव जयसिंह अग्रवाल चरण दास महंत के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत कुछ समय में टीएस बाबा जयसिंह अग्रवाल चरणदास महंत के द्वारा मोहन भागवत के संपर्क में आकर छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ शासन के कांग्रेसी सरकार को गिराने का षडयंत्र रचा गया था जिसमें असफल साबित हुए और केंद्र के द्वारा भूपेश बघेल पर विश्वास जताते हुए सरकार नहीं गिराने की बात कही गई वही कोरबा और बस्तर की जड़ी बूटी एवं कोरबा का कोयला से छत्तीसगढ़ का विकास जनहित में लेगा परंतु कोरबा का कोयला एवं रेत माफिया का कारोबार में शामिल है।यह सीधा आरोप मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा लगाया गया वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में इन तीनों का टिकट कांग्रेस से नहीं देने की भी बात कही गई यह बात कांग्रेश राहुल गांधी एवं अपने पुत्र भूपेश बघेल तक पहुंचाने की बात कही गई।
बिहार में आदिवासी मुख्यमंत्री मीरा कुमार का पक्षधर करते हुए वहां नीतीश कुमार की सरकार को बदलने की भी बात कही गई और एसटी शेड्यूल कास्ट को एकजुट करने का भी बात कहा गया।
और अंत में यह भी कहा गया कि मैं कांग्रेसी नहीं परंतु कांग्रेसी का बाप हूं।
वहीं कुछ पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर अवैध रेत उत्खनन के संबंध बताया गया कि आने वाले समय रेत की नीलामी की कार्रवाई पूर्ण हो जाएगी।