रायपुर

केंद्र सरकार ने कंक्रीट की सड़क बनाने पर लगाई रोक.. प्रदेश में खराब सीसी रोड के प्रश्न पर विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी जानकारी

रायपुर – देश में अब कंक्रीट की सड़कें नहीं बनेंगी। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि कंक्रीट की सड़क बनाने का फैसला केंद्र सरकार का था, लेकिन पूरे देश में इससे बनी सड़कें खराब हो रही थीं। ऐसे में केंद्र सरकार के पास कई राज्यों से इसकी शिकायतें पहुंच रही थीं। इसी आधार पर केंद्र सरकार ने कंक्रीट और सीमेंट की सड़कें बनाने के आदेश को निरस्त कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में दी जानकारी

छत्तीसगढ़ की विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान मंत्री साहू ने बताया कि सीमेंट की सड़कों में जगह-जगह दरारें पड़ जाती हैं। इससे सड़कों पर गढ्डे हो जाते हैं। गढ्डों को ठीक करने के लिए सड़क के पूरे हिस्से को काट कर निकालना पड़ता है और नए सिरे वहां कंक्रीट का हिस्सा बनाना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं की वजह से कंक्रीट की सड़क बनाने के आदेश को निरस्त किया गया है।

लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों को लेकर विधायक डॉ. प्रीतम राम ने बुधवार को यह मामला सदन में उठाया था। डॉ. प्रीतम ने अधूरे कार्य को लेकर प्रश्न किया था। उन्होंने कहा कि सड़कों के पैचवर्क का जो कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। इस पर नियंत्रण रखना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री साहू ने कहा कि सड़कों में लगातार पेचवर्क किया जा रहा है। जहां काम चल रहा है, वहां फोटो खींचकर अपलोड कराना शुरू किया है। यदि कोई ठेकेदार गलत कार्य करेगा, तो उसकी जांच करके कार्रवाई करवाएंगे। हमारी मंशा अच्छा काम कराने की है।

धर्मजीत ने एनएचएआइ पर उठाए सवाल

प्रश्न पर चर्चा के दौरान बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। ब्रिज के दोनों ओर जर्क लगता है। लोगों की रीढ़ की हड्डी तक हिल जाती है। कुछ दिनों पहले ही दो लोगों की मौत हुई है। मंत्री साहू ने कहा कि सीमेंट की सड़कों में जर्क की समस्या है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है। खराब सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button