सूरजपुर

बीमार पति के इलाज के लिए पत्नी गई थी पड़ोसियों से पैसे की व्यवस्था करने.. घर आने पर पति ने दी ख़ौफनाक सजा.. पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या.. सूचना पर घटना स्थल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

प्रतापपुर।चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में आज दोपहर पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद आवेश में आये पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी के बट से मारकर बेहोश कर दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने गर्दन पर कई वार किये जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार चंदौरान थाना अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी संतोष सिंह तथा उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से संतोष सिंह की तबीयत खराब थी जिसके इलाज के लिये पत्नी द्वारा गांव में घूम-घूमकर पैसों की व्यवस्था की जा रही थी। आज दोपहर जब पत्नी घर लौटी तो फिर से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसके बाद आवेश मेें आये पति ने आंगन में रखे कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से पत्नी के सिर में दो-तीन वार कर दिये। इस हमले से महिला वहीं अचेत होकर गिर गयी मगर इससे भी पति का मन नहीं माना तो उसने कुल्हाड़ी के धारदार हिस्से से उसके गले पर वार कर दिया जिससे महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया।

आरोपी पति ने खुद थाने जाकर दी सूचना

पत्नी की हत्या करने के बाद पति खुद चंदौरा थाने चला गया तथा वहां जाकर उसने पुलिसवालों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर उसके घर पहुंची। घर के भीतर गर्भवती महिला के लहूलुहान शव को देखा तथा उसका पंचनामा बना पीएम हेतु भेज जाने की कार्यवाही शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।इस पूरे कार्रवाई में डीएसपी राकेश पाटनवार, चंदौरा थाना प्रभारी बाजिलाल सिंह, एसआई रेवटी चौकी प्रभारी केपी चौहान, एसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षण रवि शंकर चौबे, आरक्षण अखिलेश दुबे, रामप्यारे पैकरा,मनमोहन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

ग्रामीणों की सुचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया।उन्होंने आरोपी से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की तो उसने बताया मैं अपनी पत्नि से बहुत परेशान हो गया था आये दिन मुझसे बिना वजह झगड़ते रहती थी।जिससे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।इस दौरान शिवभजन मराबी ने चंदौरा पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button