Corona Brekingअम्बिकापुर

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट के टी आई एवं अंबिकापुर शहर के 8 मरीज सहित सरगुजा मे 9 कोरोना पॉजिटिव

अंबिकापुर- गुरुवार को मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक टीआई सहित शहर से अब तक 8 मरीजों की पुष्टि हुई है। महुआपारा से 2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, वसुंधरा बिहार से 1, किसान राइस मिल से 1, गांधीनगर से 1 और नवागढ़ से 1 कोरोना मरीज मिले हैं। कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है।

कोरोना को मात देकर 03 व्यक्ति लौटे घर
कोविड अस्पताल में अब 62 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी

संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के तकिया रोड़ निवासी 38 वर्षीय पुरूष, मानिकप्रकाशपुर के 50 वर्षीय पुरूष तथा बलरामपुर जिले के 31 वर्षीय पुरूष को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 27 अगस्त की स्थिति में 62 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। सरगुजा जिले के 47, बलरामपुर के 5, जशपुर के 2, सूरजपुर के 3 और कोरिया के 5 मरीज हैं जिसमें 20 महिला, 32 पुरुष, 7 बालक और 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 520 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 447 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर किया गया है।
कोविड-19 वार्ड में भर्ती 27 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। 1 मरीज को श्वास में तकलीफ, मधुमेह उच्च रक्तचाप के कारण ऑक्सीजन देते हुए सतत निगरानी में रखा गया है। 1 मरीज को उच्च रक्तचाप, मधुमेह हाईपोग्लेसीमिया, हाईपोथायराडिज्म के कारण आईसीयू में रखा गया है। 1 मरीज को श्वास में तकलीफ होने के कारण आईसीयू में रखा गया है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 3 को उच्च रक्तचाप, 1 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 5 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 3 मरीज गर्भवती, 2 मरीज को अस्थमा तथा 1 मरीज को मधुमेह उच्च रक्तचाप हिपाटाईटिस बी, 1 मरीज को मधुमेह उच्च रक्तचाप बायपास सर्जरी एवं अचानक लकवा होने के कारण स्थिति गंभीर है। 1 मरीज को उच्च रक्तचाप हाईपेथायराडिज्म, अस्थमा है एवं 3 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button