
अम्बिकापुर सरगुजा संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स के 135 पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से 31 अगस्त 2020 को संध्या 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन डब्लू डब्लू डब्लू.सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पर आमंत्रित किया गया है। कुल 135 पदों में से 34 अनारक्षित,7 अनुसूचित जनजाति,74 अनुसूचित जनजाति तथा 20 पद अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है। शैक्षणिक योग्यता एवं भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए डब्ल्यू डब्लू डब्ल.सरगुजा.जीओव्ही.इन या डब्ल्यू डब्लू डब्ल.सीजी.हेल्थ.एनआईसी.इन पर देखा जा सकता है।