जशपुर
भारी बारिश में घर गिरने से 8 वर्षीय बालिका की मौत दो घायल
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर/फरसाबहार:-फरसाबहार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम डुमरिया के सुखवासु पारा निवासी हरिराम पिता जोधन राम उम्र 27 वर्ष जाति खड़िया का दो दिनों से जारी अनवरत बारिश से आज गुरुवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच कच्चा घर ढह गया। परिवार में हरिराम की माँ, पत्नी दो बच्चे सहित 5 सदस्य है। हरिराम बाहर कमाने गया है और इधर उसके परिवार पर आफत आ गई। कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार ढहने से 8 वर्षीय पुत्र तिलक राम की मौत हो गई एवं हरिराम की पत्नी को गंभीर चोटें आने से गंभीर हालत में फरसाबहार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घर के ढहने से पड़ोसी की 9 वर्षीय बच्ची खुली बाई पिता धरमू राम का हांथ टूट गया है।