शिकार की कोशिश नाकाम, 3 गिरफ्तार

रायपुर,
वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर, बलौदाबाजार वन मंडल ने वन्यजीवों के शिकार की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। देवपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने 31 अगस्त 2025 की रात गश्त के दौरान तीन शिकारियों को रंगेहाथ पकड़ा। ये शिकारी बिजली के तार लगाकर जानवरों का शिकार करने की तैयारी में थे।
पकड़े गए आरोपियों के पास से जीआई तार, दवाइयों की खाली शीशियाँ, लकड़ी की खूंटी और अन्य सामान जब्त किया गया है। वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने इस सफलता का श्रेय वन विभाग की बढ़ी हुई गश्त और तत्परता को दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालाराम बरिहा (50), गणेशराम बरिहा (28), और गुनसागर बरिहा (51) के रूप में हुई है, जो सभी बलौदाबाजार के कुम्हारी गांव के निवासी हैं। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वन मंत्री ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से वन्यजीवों की सुरक्षा मजबूत होगी। उन्होंने आम जनता से भी वन्यजीवों की रक्षा में सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत वन विभाग को देने की अपील की है।





