बालक आश्रम में पेड़ काटने के दौरान हुई दुर्घटना, पैर में टांगी लगने से 10 वर्षीय बालक की मौत: हॉस्टल अधीक्षक और चपरासी गिरफ्तार

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के जरहाडीह में एक बालक की दुखद मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते 31 अगस्त की है जब जरहाडीह बालक आश्रम में एक 10 वर्षीय छात्र, अभय कच्छप, की पेड़ काटते समय एक चपरासी की लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई थी।
पुलिस चौकी गणेशमोड़ को मर्ग की जांच के लिए फाइल प्राप्त हुई, जिसमें यह पाया गया कि अभय कच्छप की मौत पेड़ की कटाई के दौरान हुई। आश्रम का चपरासी, करमसाय पंडो, पेड़ काट रहा था और इसी दौरान उसकी कुल्हाड़ी अभय के बाएं पैर के घुटने पर लग गई। इससे अत्यधिक खून बहने लगा और इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई।
जांच के दौरान पुलिस ने गवाहों के बयान और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि चपरासी करमसाय पंडो (उम्र 40 वर्ष) और छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार (उम्र 40 वर्ष) दोनों इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। छात्रावास अधीक्षक ने बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही बरती।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 119/2025 दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, चौकी गणेशमोड़ और बलरामपुर थाने की पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की।
आज, 2 सितंबर 2025 को दोनों आरोपी, करमसाय पंडो और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि इस दुखद घटना में न्याय मिले और दोषियों को सजा हो।





