कुनकुरी/जशपुर NSUI के इस युवा नेता ने “मोर गौठान मोर जिम्मेदारी” कार्यक्रम करके मनाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन
जशपुर/कुनकुरी:-मोर गोठान-मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत NSUI युवा नेता दानिश खान ने रविवार को जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक के जोरातराई के गोठान में गौ-पालकों के संग प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
विदित हो की एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश के गौठान में जाकर गौ-पालकों के साथ मिलकर गायों की सेवा और गौ-पालकों का सम्मान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
NSUI युवा नेता दानिश खान ने बताया की आज जो प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत गौठान की स्थापना छत्तीसगढ़ सरकार ने की है इसका जिम्मा एनएसयूआई उठाते हुए गौठान योजना में सहयोग करने का हम सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है। जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में आज रविवार को माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर हमने जोरातराई के गोठान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव रवि यादव, गौठान समिति के सदस्य हीरू राम यादव,संतोष सिंह,बिहारी महतो एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता अब्दुल हारिश, आकाश राम, साहिब खान,सुंदरम साहू मंजीत एक्का आदि मौजूद थे।