जशपुर

​’ऑपरेशन आघात’ का असर: NH-43 पर 22 लाख की 3825 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त; छत्तीसगढ़ की ‘सीमा चौकियों और आबकारी पोस्ट’ को भेद कर पहुंचा पंजाब से बिहार जा रहा ज़खीरा.. अब तक 2 करोड़ से अधिक की शराब जप्त

जशपुर: जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई करते हुए एक बार फिर अवैध अंग्रेजी शराब के बड़े ज़खीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर चली इस कार्रवाई में, पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (नेशनल हाईवे 43) पर ग्राम आगडीह के पास नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 426 कार्टून में भरी 3825 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख 26 हजार 168 रुपए बताई गई है।
तस्करी की लंबी यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
पुलिस जांच से यह तथ्य सामने आया है कि ट्रक (RJ-09-GE-0124) रोहतक, हरियाणा से चला था और उसने मध्य प्रदेश के ग्वालियर और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को पार करते हुए जशपुर तक का लंबा सफर तय किया।
यह तथ्य अत्यंत चिंताजनक है कि लगभग 3825 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब से भरा यह भारी ट्रक हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़—तीन राज्यों की सीमाओं, चेकपोस्टों और आबकारी चौकियों को पार कर गया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। इतने बड़े पैमाने पर हो रही अंतर्राज्यीय तस्करी का इन तीनों राज्यों में सक्रिय मुखबिर तंत्र या पुलिस/आबकारी जांच में पकड़ा न जाना, तीनों राज्यों की कानून व्यवस्था और अंतर्राज्यीय समन्वय पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। यह जशपुर पुलिस की सक्रियता और पुख्ता मुखबिर तंत्र का ही परिणाम रहा कि यह ज़खीरा जशपुर में पकड़ लिया गया।
जशपुर पुलिस की कार्रवाई का विवरण
07.10.2025 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लोड है, जिसे पंजाब/हरियाणा से जशपुर होते हुए रांची, झारखंड और आगे बिहार ले जाया जा रहा है।
सूचना पर, पुलिस ने ग्राम आगडीह के पास नाकेबंदी की। चेकिंग के दौरान, उक्त संदेही ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक की ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गए 426 कार्टून (कुल 6300 बोतल) अंग्रेजी शराब मिली।

दो आरोपी गिरफ्तार और सिंडिकेट की आशंका

पुलिस ने तत्काल शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
रणवीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब, तरनतारन, पंजाब। जगदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनतारन, पंजाब।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह ट्रक रोहतक, हरियाणा से मिला था और उन्हें इसे रांची तक पहुंचाना था, जिसके लिए उन्हें 50,000 रुपए दिए गए थे। वहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को बिहार ले जाता।
पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी में किसी बड़े सिंडिकेट का हाथ है, जो अत्यंत शातिर तरीके से तस्करी कर रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि तस्कर ड्राइवरों को मोटी रकम देकर एक निश्चित स्थान तक माल ले जाने को कहते थे, ताकि उन्हें माल की लोडिंग और फाइनल डेस्टिनेशन की जानकारी न हो।
जशपुर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए) और आरोपियों के मोबाइल फोन को भी जब्त किया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जशपुर पुलिस का अब तक का रिकॉर्ड

जशपुर पुलिस को इस वर्ष, इस कार्रवाई को मिलाकर, अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुल चार ट्रकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। सभी प्रकरणों को मिलाकर, अब तक 2734 कार्टून में 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कुल कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन जारी है। इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।

मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, प्रधान आरक्षक भोला सिंह राठौर सहित आरक्षक उपेंद्र सिंह, राम प्रताप यादव, प्रवीण तिर्की, अभय तिर्की, रवि राम और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button