सूरजपुर

मीना बाजार के अंदर जुए का अड्डा: संचालक को 70% कमीशन देकर 30% खुद रखता था ऑपरेटर, मीना बाजार के संचालक सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने नगदी और जुआ सामग्री जब्त की, दोनों आरोपियों पर जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी

सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना भटगांव पुलिस ने मीना बाजार परिसर के अंदर जुआ खेलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

दिनांक 03.10.2025 को भटगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि मीना बाजार परिसर के भीतर एक व्यक्ति स्ट्राइकर और चिन्हों का उपयोग करके लोगों को रुपयों का दाँव लगाकर जुआ खेला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर अरविन्द कनौजिया (25 वर्ष, निवासी महगांव खुर्द, अनूपपुर, मध्यप्रदेश) को जुआ खेलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

संचालक भी हुआ गिरफ्तार

पूछताछ में, आरोपी अरविन्द कनौजिया ने खुलासा किया कि वह प्रति खेल के बाद 70 प्रतिशत कमीशन मीना बाजार संचालक को देता था, और शेष 30 प्रतिशत स्वयं रखता था। मीना बाजार परिसर में जुआ उनके संचालक की जानकारी और सहमति से चल रहा था। इस आधार पर, पुलिस ने बाजार संचालक लखन पटेल (65 वर्ष, निवासी जवाहरपारा, बालोद) को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से ₹900 नगद, जुआ के लिए उपयोग किए गए स्ट्राइकर, 2 नगमे, और काला रंग का बना पान पत्ती जब्त किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 और 4(क), 6(क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, जुआ एक्ट की धाराओं के अलावा इन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button