वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

देवबर्सन सरुता वाड्रफनगर (बलरामपुर)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनपुर जंगल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल में गाय चराने गए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सोहन गोंड (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव के ही निवासी थे। बताया जा रहा है कि सोहन गोंड अपनी गायों को चराने के लिए मदनपुर जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान, अचानक एक हाथी की चपेट में आ गये। उसको भागने का मौका भी नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया और घसीटकर उसकी जान ले लिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने शव को उसका कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर अस्पताल भेज दिया गया है।
वन विभाग ने क्षेत्र में ग्रामीणों को सचेत रहने की चेतावनी दी है और जंगल में अकेले जाने से बचने की सलाह दी है। इस घटना से पूरे वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथी के खतरे को लेकर दहशत का माहौल है। विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।





