धनवार परिवहन चेक पोस्ट पर उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक से मारपीट: तीन आरोपी और एक बाल अपचारी गिरफ्तार

बसंतपुर/बलरामपुर-रामानुजगंज: परिवहन चेक पोस्ट धनवार में उप निरीक्षक (SI) और प्रधान आरक्षक (Head Constable) सहित शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना दिनांक 04.10.2025 की रात करीब 10:10 बजे की है। परिवहन उप निरीक्षक श्री भूषण ध्रुव द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, वह आर.टी.ओ. बैरियर पर हमराह परिवहन उप निरी. सिधार्थ पटेल और प्र.आर. कौशल साहु के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान, कैलाश यादव, उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव, चंदन यादव और 05 अन्य अज्ञात लोग स्कॉर्पियो और बाइक से आर.टी.ओ. बैरियर पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने 01.01.2025 को हुए एक पूर्व विवाद की रंजिशवश, आर.टी.ओ. ऑफिस के अंदर घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने उप निरीक्षक श्री भूषण ध्रुव और उनके ड्राइवर ओम प्रकाश राजवाडे से मारपीट की। इसके अलावा, आरोपी आर.टी.ओ. कैम्पस आवासीय परिसर में भी घुस गए और परिवहन निरीक्षक महेन्द्र सिंह कुलदीप के कमरे में जाकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर, थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 183/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं जैसे 121, 132, 221, 191 (2), 296, 331 (6) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना और गवाहों के कथनों के आधार पर यह पाया गया कि यह हमला सुनियोजित था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश यादव (42 वर्ष), उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव (25 वर्ष), और रंजन रवि (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। प्रकरण में एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी, सउनि. धनसिंह सांडिल्य, प्र.आर. पंकज पोर्ते, आरक्षक विवेक कुमार और आरक्षक अनिल पण्डयार की टीम शामिल रही।





