IND vs AUS वनडे सीरीज, टीम का ऐलान: रोहित शर्मा को झटका, अब ‘बतौर खिलाड़ी’ खेलेंगे; गिल कप्तान, विराट कोहली की वापसी, 19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बहुप्रतीक्षित 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की, जिसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला वनडे कप्तानी को लेकर आया है।
वनडे सीरीज के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है। चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा इस सीरीज में गिल की कप्तानी में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे, जो उनके लिए एक अप्रत्याशित झटका माना जा रहा है।
टीम में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई है। रोहित और कोहली दोनों ही भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। इन दोनों धुरंधरों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी।
वनडे टीम में गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल को मौका मिला है।
सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में पहले वनडे मुकाबले से होगा। इसके बाद, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और अंतिम मुकाबला 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टी-20 टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दोनों ही टीमों में चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण बनाए रखा है।





