अंबिकापुर : पेट्रोल पंप पर खून.. पूर्व प्रेमी ने युवती को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने पीछा करके हत्यारे को पकड़ा…

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से एक स्तब्ध कर देने वाली आपराधिक घटना सामने आई है, जिसने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। गुरुवार की दोपहर, चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। दिन के उजाले में हुई इस नृशंस घटना से समूचा शहर सहम गया है।
मृतका की पहचान भारती टोप्पो (मूल निवासी: मगाजी पोस्ट, शाहपुर, बलरामपुर) के रूप में हुई है, जो श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करती थी। ड्यूटी के समय, जोगेंद्र पैकरा (निवासी: भुलसीकला, कुसमी) नामक युवक वहाँ पहुँचा और धारदार हथियार से भारती पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया।
हमले के दौरान युवती ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे पहला वार उसके हाथ में गहरा लगा। इसके बावजूद, आरोपी ने लगातार प्रहार किए, जिससे भारती गंभीर रूप से लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। उसे तुरंत होली क्रॉस चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि पीड़िता को बचाने के प्रयास में एक अन्य कर्मचारी भी जख्मी हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों की सक्रियता और तत्परता के कारण आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाया। वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह मौके से फरार होने लगा, तो साहसी स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने दावा किया है कि वह मृतका का पूर्व प्रेमी था और उनके बीच किसी विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के संबंध में आगे की गहन जाँच जारी है।
घटना की जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों 👇
इस क्रूर हत्या को लेकर अंबिकापुर के नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। आम जनता का कहना है कि शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।





