सूरजपुर में जिला समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर: जिला सूरजपुर में आदिवासी विकास विभाग द्वारा ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA)’ के तहत जिला स्तरीय समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन नियुक्तियों का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन में सहयोग करना है।
पदों और मानदेय का विवरण
जिला स्तरीय समन्वयक: इसके लिए एक पद पर भर्ती की जाएगी, जिसका मासिक मानदेय ₹30,000 होगा। यह नियुक्ति जिला स्तर पर होगी और इसका कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
एमआईएस सहायक: इसके लिए 2 पदो की भर्ती की जाएगी, जिसे मासिक ₹20,000 का मानदेय मिलेगा। यह नियुक्ति जिले के चिन्हित उपखण्ड स्तरों पर की जाएगी और इसका कार्यकाल भी एक वर्ष का होगा।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सूरजपुर में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल और जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर उपलब्ध है।
यह भर्ती रायपुर स्थित आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में वन अधिकार अधिनियम को मजबूती प्रदान करना है।




