शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़के को भगा ले गई 25 वर्षीया युवती, पुलिस ने तेलंगाना से किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती को तेलंगाना से ढूंढकर लाया गया है।
यह मामला चौकी कोतबा क्षेत्र का है। 31 अगस्त 2025 को एक व्यक्ति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 अगस्त को गांव की एक 25 वर्षीय युवती उसके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई है।
रिपोर्ट मिलने के बाद, चौकी कोतबा में युवती के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से पता चला कि युवती और नाबालिग लड़का तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी जिले में हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक पुलिस टीम को तेलंगाना भेजा गया। टीम ने नाबालिग लड़के को युवती के कब्जे से छुड़ाया और आरोपी युवती को हिरासत में लेकर वापस जशपुर आ गई।
पूछताछ के दौरान, नाबालिग लड़के ने बताया कि युवती उसे शादी का झांसा देकर तेलंगाना ले गई थी और वहां उसके साथ लैंगिक संबंध बनाए थे। मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई।
अपराध स्वीकार करने और सबूत मिलने पर युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि कोतबा क्षेत्र में हुई इस घटना में, नाबालिग को भगा ले जाने वाली आरोपी युवती को तेलंगाना से लाकर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा, उप निरीक्षक बृजेश यादव और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





