हरीश पारीक
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- कुनकुरी डुगडुगिया रोड़ टाकीज चौक के पास रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है परिवार वालों ने युवती को फंदे से उतार लिया है और आनन फानन में उसे ईलाज के लिए कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवती फिलहाल बेहोश है,युवती किन कारणों से फाँसी लगाना चाह रही थी इसका अभी तक पता नही चल पाया है।कुनकुरी टीआई विशाल कुजुर ने बताया कि युवती फाँसी लगाने की कोशिश कर रही थी तभी परिजनों ने उसे देख लिया और उसे जीवित हालत में अस्पताल लाया गया है। किन कारणों से युवती ने ऐसा किया यह तभी पता चल पाएगा जब युवती होश में आएगी।