छत्तीसगढ़
साय कैबिनेट का विस्तार, गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब ने ली मंत्री पद की शपथ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट का आज विस्तार हो गया। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आज मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों विधायकों को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस विस्तार के बाद अब साय कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 14 हो गई है। शपथ लेने के तुरंत बाद, तीनों नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है, जहाँ वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।





