स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक और कर्मचारी संघ की दो सूत्रीय मांगें: नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की अपील, बलरामपुर से भी उठी आवाज


बलरामपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों की नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांगें अब जोर पकड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ बलरामपुर ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इन दो सूत्रीय मांगों पर ध्यान देने की अपील की है। इसी कड़ी में, बलरामपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने भी तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में बताया कि वे साल 2020 से स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, उन्होंने इन स्कूलों को राज्य के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
संघ की प्रमुख मांगें
1. नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान का निर्धारण: संघ की पहली और प्रमुख मांग यह है कि वर्तमान में मिल रहा वेतन उनके कार्य के अनुरूप और बढ़ती महंगाई के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की है कि:
हर साल वार्षिक वेतन वृद्धि की स्पष्ट व्यवस्था की जाए।
कार्यभार, योग्यता और अनुभव के अनुसार न्यूनतम वेतनमान निर्धारित किया जाए।
2. शिक्षा विभाग में समावेशन (संविलयन) और नियमितीकरण: संघ की दूसरी महत्वपूर्ण मांग यह है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित (संविलयन) किया जाए। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की पूर्व घोषणा का भी हवाला दिया है। संघ चाहता है कि सभी कर्मचारियों को एक निश्चित प्रक्रिया के तहत नियमित किया जाए, ताकि उनकी सेवा स्थिर हो और वे बिना किसी भय या असुरक्षा के शिक्षा की गुणवत्ता में अपना पूरा योगदान दे सकें।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर
संघ ने अपने ज्ञापन में साफ किया है कि उनकी ये मांगें सिर्फ संविदा कर्मियों के व्यक्तिगत हित के लिए नहीं हैं, बल्कि इनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है। उनका दृढ़ विश्वास है कि शिक्षकों की आर्थिक और सेवा संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित होने पर ही वे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे पाएंगे।संघ ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी इन दो सूत्रीय मांगों पर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।





