अम्बिकापुर

मोहनपुर रेड नदी पुलिया के नीचे मिला सड़ी गली अवस्था में अज्ञात महिला के शव क्षेत्र में फैली सनसनी शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर रेड नदी पुलिया के नीचे 20 जुलाई दिन रविवार की सुबह 10 बजे सड़ी गली अवस्था में अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सरगुजा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम मोहनपुर रेंड नदी पुल के पास एक 35- 40 साल की महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में झाड़ियों में फंसा दिख रहा है जिस पर सूचना तस्दीक हेतु मौके पर जाकर पंचनो के समक्ष शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा कारवाई किया गया है देखने से प्रथम दृष्टिया ऐसा लगता है कि महिला का शव कहीं दूसरे जगह से नदी में बहकर आया और झाड़ियों में फंसकर रुक गया है शव तीन-चार दिन पूर्व का लग रहा है मृतिका हरे रंग का पेटीकोट और लाल रंग का ब्लाउज पहनी है बाएं हाथ में चार हरे रंग की चूड़ी पहनी है, दोनों पैरों में गोदना है एवं बाएं पैर के घूटना पास भी गोदना है, अज्ञात मृतिका का अपने अपने क्षेत्र में पता तलास कर सूचना मिलने पर थाना लखनपुर को मोबाइल नंबर. 8319032621,6261914302 पर सूचित करने का कष्ट करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button