छत्तीसगढ़ व्यापमं का बड़ा बदलाव: हाई-टेक नकल के बाद अब परीक्षा में जूते, ज्वेलरी और फुल स्लीव्स, गहरे रंग के कपड़े पर प्रतिबंध!

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने अपनी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बड़े बदलाव किए हैं। यह फैसला हाल ही में बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान सामने आए हाई-टेक नकल के मामले के बाद लिया गया है। अब 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में इन नए नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
क्या-क्या बदल गया है?
ड्रेस कोड में बदलाव: परीक्षार्थी अब जूते नहीं पहन पाएंगे, उनकी जगह सिर्फ चप्पलें ही मान्य होंगी। इसके अलावा, ज्वेलरी (खासकर कान की बालियां) और फुल आस्तीन के कपड़े पहनने पर भी प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे।
प्रवेश समय में सख्ती: परीक्षा शुरू होने से ठीक 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। पहले की तरह निर्धारित समय तक एंट्री नहीं मिलेगी, इसलिए समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
कक्षा से बाहर जाने पर रोक: परीक्षा के पहले आधे घंटे और अंतिम आधे घंटे में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध: मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, कैलकुलेटर और किसी भी तरह के संचार उपकरण परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई: यदि कोई अभ्यर्थी फुसफुसाते, चिल्लाते, बातें करते, इशारे करते, या अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करते हुए दुर्व्यवहार या विवाद करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापमं ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र के भौगोलिक स्थान से खुद को परिचित कराना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी तरह की देरी से बचा जा सके। ये नए नियम व्यापमं की परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।





