ग्राम बंधा घुटरा पारा में समरसीबल पंप की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा घुटरा पारा में 15 व 16 जून की दरमियानि रात अज्ञात चोरों के द्वारा सबमर्सिबल पंप चोरी कर लिया गया। सबमर्सिबल पंप की चोरी होने से ग्रामीणों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में छुट्टी है 16 जून सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बंधा घुटरा पारा मे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ठेकेदार अतुल मित्तल के द्वारा कार्य किया जा रहा है। पी एच ई विभाग द्वारा के द्वारा प्राइमरी स्कूल के नीचे करौंदा बहरा मार्ग में बोर कराया गया है जिसमें समर्सिबल पंप लगाया गया जिसकी पहले तीन बार केबल तार की चोरी हुई थी वहीं बीती रात को अज्ञात चोरों के द्वारा समर्सिबल पंप और तार को खोलकर की चोरी की गई है।वहीं सबमर्सिबल पंप में लगे पाइप को निकाल कर पंप हाउस से लगभग 30 मीटर की दूरी में छोड़कर चले गए हैं। ठेकेदार के कर्मचारियों गोलू कुमार ठाकुर के द्वारा लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया है। पुलिस जांच करवाई में जुटी हुई है।





