नशीले इंजेक्शन और सिरप की तस्करी में पति-पत्नी गिरफ्तार

अंबिकापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में नारकोटिक्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांधीनगर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. दिनांक 29/05/25 को अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में एक महिला सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से लगभग ₹75,000 का मशरूका जब्त किया गया, जिसमें 71 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन और 06 नग नारकोटिक्स युक्त सिरप के साथ ₹5700/- नकद शामिल हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बनारस रोड, बंधन होटल के आगे कुछ संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला और एक पुरुष को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा गया. पुलिस वाहन को देखते ही दोनों भागने लगे, जिन्हें पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम श्रवण कुमार कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष, पिता राम गुलाब कुशवाहा, निवासी सुभाषनगर) और गायत्री राजवाड़े (उम्र 35 वर्ष, पति श्रवण कुमार कुशवाहा, निवासी सुभाषनगर, थाना गांधीनगर) बताया. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से Rexogesic buprenorphine injection ip 02 ml के 40 नग (कुल 80 एमएल), Avil pheniramine maleate injection ip 10 ml के 31 नग (कुल 310 एमएल) और Onerex Codeine Phosphate Syrup 100 ml के 06 नग (कुल 600 ml) बरामद हुए.
आरोपियों के पास इन नशीले पदार्थों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था. आरोपी गायत्री राजवाड़े ने बताया कि बरामद नकदी नशीले इंजेक्शन और सिरप की बिक्री से प्राप्त हुई है. आरोपियों के पास वाणिज्यिक मात्रा में नार्कोटिक्स युक्त इंजेक्शन व सिरप पाए जाने पर उनके विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 310/25, धारा 22(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.
पुलिस द्वारा आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप को लाने और खपाने के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी है.
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेविस ज्योत्स्ना खाखा, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, पवन यादव, घनश्याम देवांगन और सैनिक अनिल साहू की सक्रिय भूमिका रही.




