ससुराल में लड़की पक्ष पर हमला: गाली-गलौज और मारपीट, तीन घायल; एक जिला अस्पताल रेफर ,लड़के पक्ष पर एफआईआर दर्ज

लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी में ससुराल पहुंचाने आए लड़की पक्ष के साथ लड़का पक्ष के लोगों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में लड़की के चाचा और भाई सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लखनपुर पुलिस ने प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम गोरियापीपर निवासी लीलावती (22) को उसके पिता रामचंद्र दास, चाचा श्रीचंद, शिवचंद और भाई बिकुल दास ग्राम बेलदगी स्थित उसके ससुराल पहुंचाने आए थे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी लीलावती के पति रविदास ने उसे अपने घर में रखने से मना कर दिया।
इस पर लड़की के चाचा श्रीचंद दास ने शादी में दिए गए बर्तनों को वापस करने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद लड़का पक्ष के रविदास, सागर दास, हकीम दास और हकीम दास की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों व हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
इस हमले में श्रीचंद, शिवचंद और बिकुल दास घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उपचार के बाद गुरुवार, 29 मई को श्रीचंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।





