22 साल से लूट का फरार आरोपी झारखंड के गांव में बन गया झोलाछाप डॉक्टर, सरपंच पति बनकर कर रहा था गांव पर राज..पुलिस ने पहुंचाया जेल

जशपुर, 13 मई 2025: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 साल से फरार लूट के एक आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन अंकुश” के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना बगीचा क्षेत्र में वर्ष 2002 में देशी कट्टे से लूट की एक घटना को अंजाम देने वाला सुहेल उर्फ शोएब उर्फ गयासुद्दीन अंसारी, उम्र 46 वर्ष, जो कि माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से ही फरार था, को गढ़वा (झारखंड) से धर दबोचा गया।
वर्ष 2002 में ग्राम गुरुमहाकोना निवासी एक व्यक्ति ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर 2002 को जब वह अपने पुत्र और रिश्तेदारों के साथ जशपुर से अपनी कमांडर जीप में लौट रहे थे, तो वेदों नाला पुलिया के पास सड़क पर लकड़ी और पत्थर देखकर रुके। तभी तीन लुटेरों ने देशी कट्टे की नोक पर उनसे मारपीट की और 42 हजार रुपये लूट लिए।
इस मामले में थाना बगीचा में धारा 394, 397 भा.द.वि. और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों – अरुण नायडू, नंदलाल और शोएब उर्फ सुहेल उर्फ गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे, कारतूस और लूट की रकम बरामद की थी। इस मामले में आरोपी अरुण नायडू को सात साल की सजा सुनाई गई थी, जबकि दूसरे आरोपी नंदलाल की मृत्यु हो चुकी है।
आरोपी सुहेल अंसारी वर्ष 2003 में जमानत मिलने के बाद से फरार था और माननीय न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस के अनुसार, सुहेल अंसारी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और घूम-घूमकर झोला छाप डॉक्टर का काम कर रहा था।
जशपुर पुलिस को अपने सूत्रों और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली कि फरार स्थाई वारंटी सुहेल अंसारी झारखंड के गढ़वा जिले के आदर गांव में रह रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर उसे पकड़ने के लिए गढ़वा रवाना किया।
जब पुलिस टीम आदर गांव पहुंची, तो उन्हें पता चला कि सुहेल अंसारी वहां एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन चुका है और उसकी पत्नी गांव की सरपंच है। जब जशपुर पुलिस, बरडीहा (झारखंड) पुलिस के सहयोग से उसे हिरासत में लेने गई, तो उसने अपनी राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाते हुए घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया और बाहर आने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली।
जशपुर पुलिस आरोपी सुहेल अंसारी को हिरासत में लेकर वापस लाई और स्थाई वारंट तामील करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक श्री उमेश प्रभाकर, आरक्षक मुकेश पांडेय और उमेश भारद्वाज ने सराहनीय भूमिका निभाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए “ऑपरेशन अंकुश” जारी है और मुखबिर तथा गढ़वा पुलिस की सहायता से इस पुराने मामले के फरार आरोपी को पकड़ा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ और लंबे समय से फरार आरोपी भी पुलिस के टारगेट में हैं।