महाकुंभ के अंतिम पूर्णिमा स्नान के 2 दिन पहले संगम तट पर उमड़ रही भारी भीड़, प्रयागराज स्टेशन किया गया बंद

महाकुंभ 2025 अब पूर्णिमा को होने वाले विशेष स्नान की तरफ बढ़ रहा है. पूर्णिमा होने वाले स्नान के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस विशाल भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारें देखी जा रही हैं, जबकि पार्किंग स्थल पूरी तरह भर चुके हैं. श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां खड़ी करने और उन्हें वापस ढूंढने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौनी अमावस्या को हुए हादसे के बाद कुछ दिन के लिए लोगों की भारी भीड़ मे कमी आई थी लेकिन अब फिर से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आज रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां जगह-जगह जाम में फंसी हैं। यात्री रात 11 बजे से पैदल चल रहे हैं।
महाकुंभ में आने वाले लाखों लोग ई-रिक्शा, सटल बसों और पैदल चलकर संगम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. प्रशासन ने जाम से बचने के लिए यातायात नियम लागू किए हैं, लेकिन अपार भीड़ के चलते वे भी बेअसर साबित हो रहे हैं.
शनिवार को एक करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
27वें दिन शनिवार एक करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते प्रयागराज आने वाली अधिकतर सड़कों पर जाम की स्थिति है। हजारों की तादाद में लोग प्रयागराज के बाहर जाम में फंसे रहे।
बंद हुआ प्रयागराज स्टेशन
पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके है. कई किलोमीटर दूर से लोग पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं. हालांकि ई-रिक्शा और सटल बसों की सुविधा मौजूद हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज दोपहर 1 बजे प्रयाग स्टेशन को बंद कर दिया गया है. बता दें कि पहले प्रयागराज स्टेशन को स्नान पर्व से 2 दिन पहले बंद किया जाता था. इस हिसाब से इसे कल सुबह बंद किया जाना था. यह फैसला महाकुंभ में आ रही भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया है.