महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान के साथ महाकुंभ का भव्य और दिव्य समापन. 66 करोड़ श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी, बना विश्व रिकॉर्ड यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समरसता का प्रतीक बताया

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 का समापन महाशिवरात्रि के पावन स्नान के साथ भव्य और दिव्य रूप में संपन्न हुआ. बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, जिससे इस ऐतिहासिक आयोजन का समापन और भी विशेष बन गया.जब महाकुंभ का समापन हो रहा था तब लेजर शो और पटाखों से प्रयागराज का आसमान जगमग कर रहा था। लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि शायद अपने जीवन में ऐसा पल हम कभी देख नहीं पाए। बता दें कि समापन के दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय वायु सेना ने करतब दिखाया। ऐतिहासिक पलों को देखकर सब सीएम योगी का भी धन्यवाद कर रहे हैं।
इस ऐतिहासिक आयोजन के सफल समापन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खुशी जाहिर की और इसे विश्व इतिहास में अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में संपन्न इस महायज्ञ की सफलता पर संतोष व्यक्त किया.
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा
’13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया. विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है.’
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए संत समाज, अखाड़ों, महामंडलेश्वरों, धर्माचार्यों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को एकता और समरसता का संदेश दे रहा है.
महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सीएम योगी ने विशेष रूप से प्रयागराज के नागरिकों की प्रशंसा की, जिन्होंने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
संतों और श्रद्धालुओं का भी किया अभिनंदन
सीएम योगी ने अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों और धर्माचार्यों का भी विशेष रूप से आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के आशीर्वाद से ही यह समरसता और एकता का महासमागम संभव हो सका. उन्होंने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को भी धन्यवाद दिया, जिनकी उपस्थिति ने महाकुंभ को एक दिव्य आयाम प्रदान किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का एक बड़ा माध्यम है.
प्रयागराजवासियों के लिए कही ये बड़ी बात
सीएम योगी ने प्रयागराज के नागरिकों के धैर्य और आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा, कि उनके सहयोग और सेवा भाव ने सभी को आकर्षित किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि मां गंगा और भगवान बेनी माधव सभी का कल्याण करें. इस महाकुंभ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की संस्कृति और परंपरा पूरी दुनिया को एकता और आध्यात्मिकता का संदेश देती है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सफल समापन पूरे विश्व के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है.
सभी सहयोगियों को सीएम योगी ने दिया धन्यवाद
महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज वासियों के धैर्य और अतिथि-सत्कार की विशेष सराहना की. उन्होंने कहा-
‘महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद. विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया.’
यूपी सीएम ने आगे लिखा “महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद। विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। माँ गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।
सीएम योगी की पोस्ट पढ़कर भावुक हुए लोग
यूपी सीएम योगी की ये पोस्ट पढ़कर लोग भावुक हो रहे हैं और इतने बड़े महापर्व के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी और उनकी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा “आज महाकुंभ में सबकी आंखों में आंसू हैं, हर कोई उदास है, क्योंकि समूचे हिंदुओं को एकजुट संगठित करने वाला आयोजन कई वर्षों के लिए विदा हो गया।”
एक यूजर ने लिखा”पूरी भव्यता ,दिव्यता और ऐतिहासिकता के साथ महाकुंभ के इस महायोजना को संपन्न कराने के लिए आपका हृदय से अभिनंदन।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा एक यूजर ने लिखा “पूरी महाकुम्भ के इतिहास में अगर सबसे विराट और सफल महाकुम्भ के आयोजन की बात होगी तो आपके नेतृत्व में संपन्न हो रहे इस महाकुम्भ को हमेशा याद किया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी। महाकुम्भ 2025 सनातन संस्कृति को विश्वपटल पर प्रसिद्धि दिलाने वाला महाकुम्भ साबित हुआ।”
महाकुंभ-2025 ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
महाकुंभ-2025 ने एक नया इतिहास रच दिया है. 45 दिनों के भीतर 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन संगम में डुबकी लगाई, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. यह संख्या इतनी विशाल है कि यदि महाकुंभ क्षेत्र कोई देश होता तो यह भारत और चीन के बाद जनसंख्या के मामले में तीसरे स्थान पर होता.
>