मुठभेड़ में 31 नक्सलियों की मौत , गृह मंत्री ने की पुष्टि ,मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि कई घंटों से ये मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. एनकाउंटर में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 जख्मी हैं. घायल जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है.