सूरजपुर

रेत के अवैध कारोबार को रोकने भाजपाइयों की मुहिम,पकड़े तीन ट्रक प्रशासन पर रेत माफियाओं से मिली भगत का आरोप।

लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुर में हो रहे रेत के अवैध कारोबार को शिकायत के बाद भी प्रशासन नही रोक पा रही है। वहीं अब रेत के इस अवैध कारोबार को रोकने का बीड़ा विपक्ष में बैठी भाजपा के नेताओं ने उठाया है। इसी तारतम्य में बीते सोमवार की रात भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में ग्राम जुर में रेत से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा गया और बसदेई पुलिस को सुपुर्द किया गया है। विदित हो कि भैयाथान क्षेत्र में काफी दिनों से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है परन्तु जिला प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण अब तक इस अवैध कारोबार पर लगाम नही लग सका है जबकि आय दिन अखबारों व ग्रामीणों की शिकायत के माध्यम से प्रशासन को सूचना पहुंचते रहती है बाउजूद इसके रेत माफियों पर नकेल कशने में प्रशासन पूर्णरूप से असफल रही है। जिला प्रशासन के इस नाकामी को देखते हुए अब भाजपाइयों ने इस अवैध कारोबार को बंद करने का मुहिम चलाया है। और इसकी शुरुआत जुर से की गई है। इस दौरान भाजपा नेता हुबलाल सिंह , लालचंद शर्मा, भाजयूमो के विराट प्रताप सिंह, अमन सिंह, जुर सरपंच रामसुदर सिंह, राजेश साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

इन्होंने कहा

इस संबंध में भाजपा अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध कारोबार में प्रशासन की मिलीभगत है अधिकारियों की साँठ गांठ है से ही यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है, आय दिन बड़ी बड़ी गाड़ियों से रेत अन्य प्रदेशों को भेजा जा रहा पर कोई कार्यवाही नही की जाती वहीं ग्रामीण स्तर के लोग एकाद ट्रेक्टर रेत अपने निजी काम के लिए नदियों से उठाव करते हैं तो उनपर अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाती है। श्री सिंह ने आगे कहा कि मेरे नेतृत्व में अब पार्टी कार्यकता क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और कहीं भी रेत की अवैध खनन और परिवहन करते पाया जाता है तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी जाएगी अगर प्रशासन एक घंटे के अंदर उनपर कार्यवाही नही करेगी तो ट्रकों को आग के हवाले भी कर दिया जाएगा।

संदेह के घेरे में खनिज अधिकारी

इस मामले में हुये कार्यवाही की जानकारी लेने के लिए खनिज अधिकारी संदीप नायक के मोबाइल नंबर 9111661234 पर फोन किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसिव नही किया गया जिसके कारण उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका। वहीं इस संबंध में बसदेई चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रेत से भरे तीन ट्रकों को चौकी लाया गया है जिनपर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button