बलरामपुर
ग्राम कृष्णानगर का पंचायत भवन काफी समय से जर्जर है, घटना को दे रहे हैं निमंत्रण, जिम्मेदार अधिकारी मौन
नन्दू यादव हिंद शिखर न्यूज़ । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णानगर (धमनी) का पंचायत भवन काफी समय से जर्जर हो गया है पंचायत भवन काफी समय से जर्जर होने के बावजूद भी किसी प्रकार का कोई सुधार नही हो रहा है ग्राम पंचायत कृष्णानगर (धमनी) का ग्राम सभा पेड़ के नीचे लिया जाता है वहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत भी किया जा चुका है लेकिन अभी तक पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है।