पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्वि को लेकर युवा कांग्रेस ओड़गी ने किया विरोध प्रदर्शन
हेमेंद्र गुर्जर हिन्द शिखर न्यूज़ ओड़गी । प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हेमेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में लगातार डीजल, पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर स्वेता पेट्रोल पम्प के सामने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए जमकर नारे बाजी की गई । इस दौरान उपस्थित नेताओं ने बाताया की डीजल पेट्रोल के दाम में प्रतिदिन बेतहासा वृद्वि की जा रही है जिसे कम करने हेतु सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और कुंभकर्णी नींद में सो रही केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर अवधेश गुर्जर पी. सी.सी.सदस्य,गौतम कुशवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी,लवकेश गुर्जर युवा कांग्रेस जिला महासचिव, चन्द्रभान राजवाड़े युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव,सर्वेश चौबे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस, मुनेश्वर राजवाड़े उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, ओंकारनाथ गुर्जर,अंशु पाण्डेय,अवलेन्द्र गुर्जर युवा कांग्रेस ब्लॉक कोषाध्यक्ष,शिव कुर्रे महासचिव,गिरजा प्रताप सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,कुन्नू सिंह,बसंतलाल,अंचल गुर्जर,उमेश गुर्जर,विद्या सिंह,रामप्रसाद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।