कांग्रेस के आपसी कुर्सी युद्ध से हो रहा है प्रदेशवासियों का नुकसान, नवजात शिशुओं के मौत के जिम्मेदार, दोषियों पर हो कार्रवाईःकौशिक
अंबिकापुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरगुजा के सरकारी अस्पताल में चार नवजात शिशुओं की मौत पर दुःख जताते कहा कि इस पूरी घटना के लिये कौन जिम्मेदार है? उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। प्रदेश में जिस तरह के हालत बनते जा रहे हैं, वो चिंताजनक है। प्रदेश सरकार के जिम्मेदार लोग कुर्सी के खेल में लगे हुए हैं। प्रदेश की पूरी जनता भगवान के भरोसे है। अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आम लोगों को हड़ताल करना पड़ रहा है।इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है?
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की सरकार को 35 महीने पूरे होने को है ,लेकिन किसी का किसी से तालमेल नही है। यही कारण है कि पूरे राज्य में व्यवस्था चरमराई हुई है। जिस तरह से नवजात शिशु की मौत के साथ ही राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की लगतार हो रही मौतों ने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा किया है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश मे जब हमारी सरकार थी, तब हमने कुपोषण की दर करीब 53 प्रतिशत से 37 प्रतिशत तक ले आये थे। उसके बाद से प्रदेश की सरकार दावा कर रही है कि करीब एक लाख बच्चे सुपोषित हुए हैं। इसके साथ ही कुपोषण का दर 23 प्रतिशत तक पहुंच गया है, लेकिन अब तक प्रदेश से संबधित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़े जारी ही नहीं हुए हैं। प्रदेश सरकार के दावों की सच्चाई उसके बाद ही सामने आयेगी। इसके साथ ही स्व.सहायता समूह को काम करने नही दिया है। जिनकी तरफ से विभागीय अधिकारियों द्वारा राशि मांगे जाने की कई शिकायतें आ रही हैं मगर विभाग के संरक्षण में बढ़ता भष्ट्राचार ,कुषोपण की लड़ाई को कमजोर कर सकता है। बच्चों व महिलाओं के विभाग की मंत्री के द्वारा शराब पीने संबधित बयान दिया गया। ऐसे में विभाग से संवेदनशीलता की क्या उम्मीद की जा सकती है? जो कई सवालों को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कुर्सी का मोह छोड़कर तत्काल जनहित के कार्य करना चाहिये। इसके साथ ही प्रदेश में नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये ठोस पहल किया जाना चाहिये।