भालूओं के हमले से घायल 40 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मनरेगा में मजदूरी का काम करने जा रहा था तभी 2 भालूओं ने किया हमला
उदयपुर:- गोविंद पैकरा पिता बंधु पैकरा निवासी ग्राम डाँड़गांव उम्र 40 वर्ष मनरेगा में मजदूरी करने जा रहा था तभी सुबह 6 बजे करीब रोहिना झोरखा जंगल की ओर से आए दो भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया । भालूओं ने उसके सिर चेहरे व जांघ में गंभीर चोटें पहुंचाई थी । चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही मनरेगा में निजी भूमि पर तालाब निर्माण के लिए मजदूरी कर रहे मजदूरों ने भालुओं को भगाया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
108 की टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया परन्तु दुर्भाग्य ऐसा की भालू के हमले से घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वन विभाग की टीम SDO बिजेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में मौजूद हैं। घटना की सूचना उदयपुर थाना में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा दी गई है।
विदित हो कि विगत 2 माह में वन परिक्षेत्र उदयपुर के डाँड़गांव , ललाती, सोनतराई, रामनगर, डूमरडीह में भालुओं के अलग अलग दल ने करीब 7 लोगों को घायल किया था जिसमें यह पहली मौत की घटना है।
Dfo पंकज कमल द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपये जल्द ही प्रकरण तैयार कर उनके खाते में डाला जाएगा।