आगजनी पत्थरबाजी व तोड़फोड़ के पीड़ित ग्रामीण का लखनपुर थाने में नहीं लिखा गया रिपोर्ट पीड़ित परिवार बैरन लौटा घर

मामला लखनपुर थाना क्षेत्र ग्राम टपरकेला का है।जहाँ अज्ञात लोगों के द्वारा एक ग्रामीण के घर के दरवाजे का कुंडी लगाकर पत्थरबाजी तथा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार रिपोर्ट लिखाने लखनपुर थाने पहुंचा परंतु लखनपुर थाने में पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद उन्हें बैरंग वापस घर लौटना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरकेला निवासी सतारी सिंह गोंड़ पिता घासी राम गोड़ जो अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर शुक्रवार की रात सो रहा था रात लगभग 9:30 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा दरवाजे को कुंडी लगाकर आग लगा दिया गया तथा पत्थरबाजी करते हुए घर में तोड़फोड़ भी किया गया है। शोर मचाने के बाद पड़ोसियों के द्वारा घर का दरवाजा खोला कर घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया। किसी तरह आग को बुझाया गया तथा घटना के संबंध में डायल 112 की को फोन किया गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच रिपोर्ट लिखाने शनिवार को लखनपुर थाने बुलाया गया। पीड़ित पीड़ित परिवार के द्वारा आरोप लगाया गया कि लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराना चाहा परन्तु थाना स्टाफ के द्वारा बयान बदलने पर ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। जिसके बाद परिवार को बैरंग घर वापस लौटना पड़ा ।
इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक के द्वारा कहा गया कि ऐसी कोई बात नहीं है थोड़ी देर में वहां स्टॉफ भेजता हूं।
पीड़ित युवक स्तारी सिंह गोड़
– पड़ोसी युवक अजय सिंह