पहले रोको-टोको फिर न माने तो ठोको -परमात्मानन्द महाराज.. 5 वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन करने वाले लखनपुर के जीवन साय उरांव हिंदू धर्म में वापस लौटे
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लगातार चल रही धर्मांतरण गतिविधियों के विरोध में शुक्रवार को सर्व सनातन हिन्दू रक्षा मंच के तत्वावधान में लखनपुर विकास खण्ड के ग्राम कुन्नी में विशाल पदयात्रा व आमसभा का आयोजन कर धर्मांतरण के ठेकेदारों को सुधर जाने की कठोर चेतावनी दी ! सेवा के नाम पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए बाध्य करने वाले इन वेटिकन एजेण्टों से सभा में सावधान रहने की अपील की गई ! सभा में जनजातीय समाज के लोग परंपरागत तरीके से तीर-धनुष व मांदर लेकर शामिल हुए !
अमरकंटक के स्वामी ओजस्वी वक्ता स्वामी परमानंद महाराज,अजजा आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय,राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम की गरिमामय उपस्थिति में शुक्रवार को लखनपुर से बन्दा,कटिंदा,लोसगी, लोसगा से फेलपुर होते हुए कुन्नी हाईस्कूल मैदान तक मोटरसाइकिल रैली व बस्ती में विशाल पदयात्रा के साथ आमसभा में बड़ी संख्या के साथ लोग एकत्रित हुए ! लखनपुर के गुदरी बाजार के समीप स्थित हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना कर नगरपंचायत क्षेत्र में भ्रमण के बाद मोटर साइकिल रैली कुन्नी के लिए रवाना हुई ! धर्मांतरण करना बंद करो के गगन भेदी नारों के साथ कई ग्रामों से होते हुए रैली 20 किलोमीटर का सफर तय कर सीधे कुन्नी पहुंची ।
धर्मांतरण के खिलाफ तीखा वार करते हुते कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी परमानंद महाराज ने धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ रोको-टोको और फिर न सुधरे तो ठोको का आह्वान करते हुए धर्मांतरण के विरुद्ध प्रतिवाद व सावधान रहने की अपील की ! उन्होंने कहा कि मुसलमान बोलता है मुसलमान का हित हो ईसाई बोलता है ईसाई का हित हो लेकिन हिन्दू सदैव सर्वे सन्तु निरामय की बात ही बोलता है !
अजजा आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय ने संस्कृत श्लोकों से सनातन धर्म की गौरवशाली सभ्यता व संस्कृति का लच्छेदार वर्णन किया । उन्होंने कहा कि हमारे धर्म व संस्कृति पर आघात पहुंचाने वाले सुधर जायें । धर्मांतरण को सुनियोजित साजिश करार देते हुए उन्होंने समाज के लोगों से इसका खुलकर प्रबल विरोध करने की अपील की । धर्मांतरण के विषय में मौन रहना किसी आत्महत्या से कम नहीं माना जा सकता ।
राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे धर्म के उपर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए आज यह भगवा ध्वज हमको सड़कों पर लहराना पड़ रहा है । जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर पूर्व केरल तक इन विदेशी षड्यंत्रकारियों ने हमारी उदासीनता का लाभ उठाते हुए हमें आपस में लड़ाकर कमजोर करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि हिन्दू कभी किसी धर्म के प्रति दुर्भावना नहीं रखता लेकिन तकलीफ इस बात की है कि ए षड़यंत्रकारी हमारे भोले भाले आदिवासी व हरिजन भाईयों को प्रलोभन देकर गुमराह कर व गरीबी का नाजायज फायदा उठाते हुए धर्मांतरण का घिनौना खेल खेल रहे हैं ।
अनुराग सिंह देव ने कहा कि भारत में बैठे घर के गद्दार ही हिन्दू धर्म को अपने स्वार्थ के लिए संकट में डालने का कुचक्र रचने का काम कर रहे हैं लेकिन हिन्दू धर्म पर जब जब संकट आया है हम कभी विचलित नहीं हुए हैं बल्कि डटकर मुकाबला किया है । वंशीधर उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज ही आदिवासियों का दुश्मन बन गया है । हमारे समाज के ही कुछ लोग वेटिकन सिटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर पास्टर,फादर,ब्रदर बन जाते हैं व अपने गौरवशाली अतीत को भूलकर धर्मांतरण के घिनौने खेल में विदेशी दलालों के हांथ कठपुतली की तरह नाचने लगते हैं । कार्यक्रम को नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, बिहारी लाल तिर्की, दिनेश गुप्ता, दिनेश साहू ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर ग्राम ढोढ़ाकेसरा निवासी जीवन साय उरांव ने पांच वर्ष बाद आज पुनः हिन्दू धर्म में वापसी की उपस्थिति अतिथियों ने जीवन साय के पद प्रक्षालित कर शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें हिन्दू धर्म में वापसी कराई । सर्व सनातन रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों व सभी समाज के मंचासिन प्रमुखों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद हर्ष व आभार प्रदर्शन राजेश अग्रवाल ने किया ।
कार्यक्रम में अम्बिकेश केसरी, भैयालाल साहू, यतेन्द्र पाण्डेय, रवि भूषण पाण्डेय,प्रदीप गुप्ता, भैयालाल साहू, कृष्णा राठिया, सत्यनारायण तिवारी,आरबी पाण्डेय, दिनेश बारी,हरबिन्द अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल,सुरेश साहू, देवनारायण यादव, सहदेव यादव, बृजलाल साहू,महेश्वर राजवाड़े,मदन राजवाड़े, निश्चल प्रताप सिंह, जन्मेजय मिश्रा, नीलेश सिंह, हरमिंदर सिंह टिन्नी, अनिल जायसवाल, अनिल तिवारी,नवनीत गुप्ता,लक्ष्मण साहू सहित क्षेत्र भर के हजारों हिन्दू ध्वजावाहक उपस्थित थे ।