परसा कोल ब्लॉक के ग्राम साल्ही में हो रहे निर्माण कार्यों को ग्रामीणों ने कराया बंद, प्रशासन कंपनी और ग्रामीणों के बीच पहले दौर की वार्ता विफल
उदयपुर:- राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आबंटित परसा कोल ब्लॉक के लिए शुरू किए गए निर्माण कार्य को ग्राम साल्ही के ग्रामीणों ने बंद कराया है। ग्रामीणों की मांग है कि माननीय हाईकोर्ट में चल रहे मामले का फैसला आने तक निर्माण कार्य बंद किया जाए ।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त परियोजना में व्याप्त अनियमितता एवं गलत तरीके से खदान की स्वीकृति ली गई है।
हाईकोर्ट बिलासपुर में मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई आगामी तिथि में होनी है।
विगत 2 दिनों से ग्राम फतेहपुर हरिहरपुर साल्ही के लिए किए जा रहे कार्यों का कड़ा विरोध जताते हुए निर्माण कार्यों को बंद करा दिए हैं । वन अमला द्वारा किए जा रहे पेड़ों के नंबरिंग कार्य पर भी रोक लगाकर उन्हें बैरंग वापस भेज दिया था।
दिनांक 3 सितंबर 2021 को प्रशासनिक प्रतिनिधि के रुप में नायब तहसीलदार रवि भोजवानी निर्माण स्थल के समीप पहुंचे तथा ग्राम साल्ही में विरोध कर रहे ग्रामीण एवं कंपनी के लोगों को बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनी।
मौके पर मौजूद अदानी कंपनी के कर्मचारी राजेश साव ने बताया कि कंपनी द्वारा कॉल बेरिंग एक्ट के तहत परसा कोल ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है। अधिकतर भूमि स्वामियों को मुआवजा प्रदान कर दिया गया है।
इस बात पर बालसाय एवं उपसरपंच साल्ही के नेतृत्व में मौजूद ग्रामीणों ने कहा पूरी प्रक्रिया चोरी से की गई है एवं पूर्व में किए गए वादों को पूरा भी नहीं किया गया है ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आदनी कंपनी के मौके पर मौजूद लोग भी झूठ बोलते हैं लगातार झूठ बोल रहे कंपनी के एक व्यक्ति को तत्काल वहां से ग्रामीणों ने हटाने की बात कही । जिस पर उक्त व्यक्ति को वहाँ से जाने को कहा गया । इसके बाद फिर से ग्रामीणों से बात शुरू हुई ग्रामीणों ने कहा ग्राम के किन-किन लोगों ने मुआवजा ले लिया है, किसकी कितनी जमीन गई है, कितने को मुआवजा नहीं मिला है, यह ग्राम के सभी ग्रामीणों पता होना चाहिए परंतु इसकी जानकारी ग्राम पंचायत साल्ही के सभी ग्रामीणों को नहीं है।
मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा बगैर अंतिम व्यक्ति को मुआवजा मिले निर्माण कार्य नहीं होने देंगे कोर्ट का फैसला हो जाए मुआवजा मिल जाए फिर कंपनी के लोग काम करें हमे कोई आपत्ति नही है। मौके पर मौजूद रवि भोजवानी नायब तहसीलदार ने कंपनी के लोगों से कहा ग्रामीणों के साथ बैठक करिए तथा इन्हें पूरी सूची दिखाइए कि कितने लोगों को किस दर से मुआवजा दिया गया है कितने स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है तथा कितने स्थानीय लोगों को अन्य संसाधनों से आयोजित हो रहे हैं से संबंधित दस्तावेजों को ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक करने की बात कही ग्रामीणों ने आगामी गुरुवार को बैठक करने की बात कही है। तब तक परसा कोल ब्लॉक के निर्माण कार्यों को बंद रखने का निर्णय ग्रामीणों द्वारा लिया गया है ।
काम को जारी रखने की बात कंपनी और प्रशासन के लोगों द्वारा ग्रामीणों से करते रहे परंतु ग्रामीण दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी मांगों पर अडिग रहें एवं काम बंद रखने का ही ग्रामीणों ने फैसला लिया है किसी भी सूरत में काम नहीं चलने देने की बात इनके द्वारा कही गई ।
इस बारे में बात करने पर नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने बताया कि ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ग्रामीणों से बातचीत के प्रयास जारी हैं।