शासकीय कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय के सामने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वधान में लखनपुर विकासखंड के समस्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 3 सितंबर दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सामने अपनी 14 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा अपने अधिकारों को लेकर समय-समय पर आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद अपनी मांगे पूरी नहीं होती देख छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय के सामने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा कलम रख मसाल उठा का स्लोगन देकर चरणबद्ध आंदोलन किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में प्रदर्शन कर रहे प्रधान पाठक ओमप्रकाश चौबे सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गऐ ज्ञापन में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत करने, छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स 3 किस्तों में भुगतान करने, सभी विभागों में लंबित पदोन्नति क्रमोन्नति समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने एवं सेवा से पृथक अनियमित कर्मचारियों को बहाल करने, राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को रखा गया है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर कलम बंद काम बंद की नीति अपनाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। सैकड़ों की संख्या में विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने से शासकीय कामकाज भी प्रभावित रहा।