अम्बिकापुर

कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक पिछड़ा वर्ग को अपना वोट बैंक बना कर उपेक्षित रखा :अखिलेश सोनी, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी के मुख्य आतिथ्य, ओबीसी मोर्चा सरगुजा संभाग प्रभारी सुनीता मानिकपुरी, जिला प्रभारी विनय साहू के विशिष्ट आतिथ्य एवं भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सरगुजा की कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि देश में अगर लोकतंत्र जिंदा है तो पिछड़ों और मजदूरों के कारण, परंतु कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक पिछड़ा वर्ग समाज को अपना वोट बैंक बना कर उपेक्षित रखा, पिछड़ा वर्ग समाज को संरक्षण और अधिकार देने का काम किसी ने किया है तो यह भाजपा ने किया है। मोदी जी ने अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज से 27 लोगों को मंत्री बनाकर ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व व मान बढ़ाया है, दशकों से आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के अलग-थलग पड़े मुद्दे को भी मोदी सरकार ने 10% आरक्षण घोषित कर साहसिक फैसला लिया है, आगे उन्होंने कहा कि आधी से ज्यादा आबादी ओबीसी का है और हमें प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा जीतना है तथा फिर से भाजपा को जीत दिलाना है।
मोदी सरकार ने मेडिकल और नीट के परीक्षाओं में जो 27% ओबीसी के लिए आरक्षण दिया है उसे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लागू नहीं कर रही है, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश के भूपेश सरकार को चेतावनी देती है कि वह जल्द इसे लागू करें अन्यथा वृहद आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की शानदार टीम बनी है यह टीम जब मंडलों और बूथों में गठित होकर सामने आएगी तो सरगुजा भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर सरगुजा संभाग प्रभारी सुनीता मानिकपुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ इस समय विकट परिस्थिति में है एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को पिछड़ों का मसीहा बताते हैं तो दूसरी तरफ पिछड़ों को ही ठगने का काम कर रहे हैं, जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश में धर्मांतरण कार्य तेजी से हो रहा है जिसमें आदिवासियों और दलितों के साथ साथ अब पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को भी धर्मांतरण का शिकार बनाया जा रहा है , जिस को रोकने के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा को सजग रहना होगा।
इस अवसर पर जिला प्रभारी विनय साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा संगठन का महत्वपूर्ण अंग है ओबीसी समाज की संख्या छत्तीसगढ़ में बहुसंख्यक होने के कारण निर्णायक भूमिका में रहेगी इसलिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा की महती जिम्मेदारी है कि इस समाज के लोगों को संगठन के साथ अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह ने तारीफ करते हुए कहा कि जिले में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मजबूत टीम बनी है, हमें विश्वास है कि मोर्चा के उत्साही कार्यकर्ताओं के बदौलत सरगुजा में परिवर्तन होगा।
इस अवसर पर मोर्चा के जिला संगठन प्रभारी संतोष दास ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा छत्तीसगढी़ अस्मिता के नाम पर ओबीसी समाज के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है, एक तरफ मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ब्राह्मणों एवं सवर्णों को गाली देते हैं तो दूसरी ओर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी समाज हितैषी बनने का ढोंग रचाते हैं और साजिश कर दोनों पिता-पुत्र ओबीसी समाज को हिंदू समाज से अलग करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिला व प्रदेश संगठन ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कंधों पर जो जवाबदारी दी है उसे पूरा करने में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता अपना जी जान लगा देगा।
कार्यक्रम को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता मोर्चा प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी तथा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने भी संबोधित किया।
बैठक में पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने पिछड़ा वर्ग के कद्दावर नेता कल्याण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला , तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री हरी गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, लक्ष्मी प्रकाश जयसवाल रमेश जयसवाल, देव नारायण यादव, जवाहर साहू, आकाश गुप्ता, प्रभु यादव, संदीप सोनी, श्याम गुप्ता, अमित गुप्ता, संदीप ताम्रकार, मोती गुप्ता, संजीव सेठ, अशोक सोनी, गणेश कुशवाहा, महेश जायसवाल, मयंक जायसवाल धर्मेंद्र यादव, रोहित कुशवाहा , सूरज नामदेव, बालेश्वर यादव, त्रिलोचन सदावर्ती, अजय सोनी , अजय सोनी नगर अध्यक्ष, श्याम शंकर ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता, बनारसीदास, लक्ष्मण यादव, इंद्र देव गुप्ता, बृजभूषण देहरा, केदार यादव, कोमल चंद गुप्ता, सुरेश पातर, बृज किशोर सोनी, सुमित यादव, सुनील चौधरी, निशांत गुप्ता, सुमित सोनी, दामोदर नामदेव, अखिलेश कश्यप, आकाश सोनी महेश साहू, राज किशोर देव, आनंद गुप्ता पियूष सोनी, वेद प्रकाश गोयन, रोहित केसरी एवं उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button